School of Open Learning(SOL)


छात्राओं के लिए तीन माह का रोज़गारोन्‍मुख निशुल्‍क प्रशिक्षण कार्यक्रम



एस.ओ.एल, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के स्‍नातक और स्‍नातकोत्‍तर स्‍तर की समस्‍त छात्राओं को सूचित किया जाता है कि एस.ओ.एल और आई.सी.आई.सी.आई फाउंडेशन फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ के संयुक्‍त सहयोग से छात्राओं के लिए तीन माह का निशुल्‍क प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

आगामी रोज़गारोन्‍मुख निशुल्‍क प्रशिक्षण कार्यक्रम फरवरी 2024 से संचालित होगा। इसके अंतर्गत स्‍नातक और स्‍नातकोत्‍तर की इच्‍छुक छात्राओं को निशुल्‍क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने के पश्‍चात् संबंधित छात्राओं के लिए समुचित रोज़गार की व्‍यवस्‍था भी की जाएगी।

मुक्‍त शिक्षा विद्यालय में स्‍नातक और स्‍नातकोत्‍तर स्‍तर के अध्‍ययनरत इच्‍छुक छात्रायें चाहे वे ड्रॉपआउट हों या फेल हो गई हों, वे सभी छात्रायें आवेदन कर सकती हैं।

इच्‍छुक छात्रायें आवेदन करने के लिए अपना एस.ओ.एल (S.O.L) रोल नंबर नीचे दिए गए फार्म में भरें।




SOL Roll No.





इसके लिए आपको तिथि व समय की सूचना आपके पंजीकृत फोन पर एस.एम.एस द्वारा दी जाएगी। किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए फोन नम्‍बर 011-27008300 पर सम्‍पर्क करें।